Sports

नई दिल्ली : 2014 में आई फिल्म यारियां से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस रुकलप्रीत गोल्फ की नेशनल प्लेयर रह चुकी हैं। रुकलप्रीत ने अपनी एक हिंदी फिल्मी की प्रमोशन मौके बताया कि बॉलीवुड में आने से पहले गोल्फ उनका पहला प्यार था। वह नैशनल लेवल तक खेलीं। इसमें बहुत आगे जाना चाहती थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गोल्फ से मेरा लगाव कम हो गया। मैं आज भी गोल्फ की प्रैक्टिस करती हूं। अगर फिल्मों से फ्री होती हूं तो गोल्फ की प्रैक्टिस करती हूं। हर एक खिलाड़ी की तरह मेरा भी सपना है कि मैं गोल्फ में भारत का नाम दुनिया में रौशन करूं। 
रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता राजेंद्र सिंह इंडियन आर्मी में वर्किंग हैं और मां कुलविंदर सिंह हाउस वाइफ हैं। रकुल ने दिल्ली के धौला कुंआ के आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की। वह सक्रिय गोल्फ खिलाड़ी भी बनी और राष्ट्रीय स्तर पर खेलीं। मौजूदा समय में वह तेलांगाना सरकार के ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड अम्बेसडर भी हैं।