Sports
चेन्नई, चार जनवरी (भाषा) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चेन्नई के जिस होटल में तीन टीमों को ठहराया गया था उसके स्टाफ के लगभग 20 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने सोमवार को कहा कि क्रिकेटर सुरक्षित है और डरने की कोई बात नहीं है।


प्लेट ग्रुप में हिस्सा लेने वाली तीन टीमों मेघालय, मणिपुर और मिजोरम को इस होटल में रखा गया है।


टीएनसीए अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘डरने की कोई बात नहीं है। खिलाड़ी और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोग जो लीला पैलेस में रुके थे वे सुरक्षित हैं। उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रखा गया है।’’

एक टीम के अधिकारी ने बताया कि होटल स्टाफ के सदस्य जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर थे और खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं हैं।


अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सही है कि कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर थे। खिलाड़ी ठीक हैं।’’



होटल के रुके एक खिलाड़ी ने कहा कि वे होटल के अपने कमरों के अंदर ही हैं।


खिलाड़ी ने कहा, ‘‘अब तक चीजें ठीक हैं। हमारा परीक्षण हुआ है और हम अपने कमरों में ही हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।