Sports
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने भारतीय ओलंपिक संघ के नियमों के अनुरूप अपने संविधान में बदलाव किया है और अब अनिल धूपर 70 वर्ष के होने के बावजूद महासचिव पद पर चार साल का कार्यकाल पूरा करेंगे ।
धूपर सितंबर 2020 में महासचिव चुने गए थे । वह 10 मई को 70 वर्ष के हो जायेंगे लेकिन उनका चार साल का कार्यकाल सितंबर 2024 तक है ।
खेल कोड के तहत किसी पदाधिकारी को 70 वर्ष पूरे होने के बाद पद पर बने रहने की अनुमति नहीं है लेकिन आईओए ने पिछले साल अपने नियमों में बदलाव करके पदाधिकारियों को कार्यकाल पूरा करने की अनुमति दी अगर चुनाव के समय उनकी उम्र 70 वर्ष से कम रही हो ।

इस बदलाव को हालांकि उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई और इस संबंध में याचिका पर सुनवाई नौ मई को होगी ।
एआईटीए ने 29 अप्रैल में दिल्ली में आमसभा की असाधारण बैठक में अपने संविधान में बदलाव किया ।
धूपर ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हम आईओए का अनुसरण कर रहे हैं । हमें उच्चतम न्यायालय के आखिरी फैसले का इंतजार है लेकिन हम एआईटीए के संविधान में बदलाव के बारे में खेल मंत्रालय को सोमवार को सूचना देंगे ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।