Sports

नई दिल्लीः मुंबई इंडियंस क्रिकेट संचालन निदेशक नियुक्त किए गए जहीर खान ने युवराज सिंह बयान दिया है। जहीर ने कहा है कि युवराज अनुभवी खिलाड़ी हैं और इसके साथ वह टी-20 क्रिकेट का एक खतरनाक खिलाड़ी भी है, इसलिए उनको टीम में शामिल किया गया है।
yuvi image

युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज किया था। इसके बाद उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा। 18 दिसंबर को जयपुर में हुई नीलामी के दाैरान पहले राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने से इंकार कर दिया। लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई ने युवराज को उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया। 

इसलिए चुने गए मलिंगा
जहीर ने कहा, "नीलामी को लेकर पहले से ही स्पष्ट थे कि हमें क्या करना है। एक ऐसी टीम बनाना चाहते थे जो उन्हें फिर से चैंपियन बना सके। लसिथ मलिंगा ने पिछले साल हमारे लिए कोच की भूमिका निभाई लेकिन वह अब भी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जब हमें पता चला कि वह फॉर्म में हैं तो हमने उनपर बोली लगाने का विचा किया ताकि युवा गेंदबाजों को कुछ सीखने को मिल सके। "
lasith malinga image