Sports

नई दिल्ली: भारत के उभरते युवा टेनिस स्टार सुमित नागल को इंडियन स्पोट्र्स आनर्स अवाडर् के लिए नामित किया गया है। विश्व रैंकिंग में 127वें नंबर पर मौजूद सुमित पिछले साल वर्ष के चौथे ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचे थे और उन्होंने टेनिस के लीजेंड खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से पहला सेट जीतकर तहलका मचा दिया था। हालांकि फेडरर ने अगले तीन सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया था।        

सुमित को इंडियन स्पोट्र्स आनर्स में ब्रेकथ्रू परफार्मेंस ऑफ द ईयर-पुरुष वर्ग में नामित किया गया है। हरियाणा के झज्जर के सुमित को इस पुरस्कार के लिए क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, कबड्डी खिलाड़ी नवीन कुमार और फुटबॉलर ब्रेंडन फर्नांडिस से चुनौती मिलेगी। इस पुरस्कार का फैसला ट्विटर पोल के जरिये होना है जिसके लिए वोटिंग चल रही है। अब तक इस अवाडर् में 2000 वोट आ चुके हैं और सुमित के हिस्से में 29 फीसदी की भागीदारी आ चुकी है जबकि मयंक के हिस्से में 38 फीसदी वोट आ चुके हैं। वोटिंग अभी ट्विटर पर छह और दिन जारी रहेगी।