Sports

नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली 6 के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा मैदान पर वापस आने और नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। पुरानी दिल्ली 6 मंगलवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से भिड़ेगी और बुधवार को वेस्ट दिल्ली लायंस से भिड़ेगी। इशांत ने आखिरी बार आईपीएल 2024 में सफेद गेंद का मैच खेला था, अब डीपीएल में मैदान पर कदम रखने के लिए उत्सुक हैं। 

इशांत ने एक बयान में कहा, 'डीपीएल की तैयारी अच्छी रही है। आईपीएल के बाद मुझे अभ्यास के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। बस अपनी फ्रेंचाइजी के लिए थोड़ी और तैयारी और मैं डीपीएल में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हो जाऊंगा। आप सभी मुझे पुरानी दिल्ली 6 के लिए आने वाले मैचों में गेंदबाजी करते हुए देखेंगे।' 

इशांत अपने विशाल अनुभव के जरिए युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पुरानी दिल्ली 6 के युवा खिलाड़ी इशांत शर्मा के साथ अपने प्रवास का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इशांत ने पिछले सप्ताह कहा, 'युवा खिलाड़ियों के लिए मेरा संदेश है कि कड़ी मेहनत करते रहें और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें, यह प्रारूप कठोर हो सकता है, लेकिन अगर आप अपनी क्षमताओं पर भरोसा और कड़ी मेहनत करते हैं तो आप किसी भी प्रारूप में कमाल कर सकते हैं।' 

पुरानी दिल्ली 6 के टीम के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, 'इशांत शर्मा पुरानी दिल्ली 6 में अनुभव का खजाना लेकर आए हैं। उनका मार्गदर्शन और सलाह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए अमूल्य है। टीम में उनके जैसा खिलाड़ी होने से पूरी टीम के लिए सीखने की प्रक्रिया में वृद्धि होती है। वह नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र में भाग लेते हैं और हम सभी उनकी गेंदबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।' 

पुरानी दिल्ली 6 टीम : 

ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।