नई दिल्ली : ओलिम्पिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि भारत आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के कुश्ती मुकाबलों में 8-9 स्वर्ण सहित सभी 12 वजन वर्गों में पदक जीतेगा। योगेश्वर ने रविवार रात इंडियन स्पोट्र्स फैन अवार्ड 2022 के समारोह में कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि कुश्ती के फ्री स्टाइल और महिला के सभी 12 वजन वर्गों में भारत के पदक आएंगे जिनमें से 8-9 स्वर्ण पदक होंगे।
कुश्ती से संन्यास के बाद भी पूरी तरह से फिट नजर आ रहे योगेश्वर ने कहा कि फिट रहना सभी की जिंदगी का एक हिस्सा होना चाहिए। मैं कुश्ती से अलग हो चुका हूं लेकिन अब भी रोजाना 3-4 घंटे ट्रेनिंग करता हूं।
हरियाणा में अपने गांव में कुश्ती अकादमी खोल चुके योगेश्वर ने साथ ही कहा कि मैंने गांव में ही अकादमी शुरू की थी। लगभग 95-96 फीसदी बच्चे गरीब घरों से आते हैं, इसलिए गांव में ही अकादमी शुरू की। जब तक ग्रास रुट मजबूत नहीं होगा तब तक अंतररष्ट्रीय स्तर पर पदक कहां से आएंगे। हमें खिलाडिय़ों का हौसला बनाये रखने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहना चाहिए।