खेल डैस्क : डब्लयूडब्लयूई की पूर्व रैसलर लाना सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहती है। अब वह अपने नवीनतम फोटोशूट के कारण चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने खुद को सुपरवुमैन की संज्ञा दी है। ब्लैक टाइट ड्रैस में हाथ में तलवार लिए लाना ने कई पोज दिए हैं जिसे इंस्टाग्राम पर उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अपनी खूबसूरती के कारण लाखों दीवाने बनाने वाली लाना सोशल मीडिया पर अपनी कामुक फोटोज से सबको प्रभावित करने में मशगूल रहती है। नवीनतम फोटोशूट में वह काफी खूबसूरत दिख रही है। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। देखें फोटोज-
बता दें कि लाना का कुछ साल पहले स्नैपचैट अकाऊंट हैक हो गया था। बड़ी बात यह रही कि उक्त अकाऊंट पर किसी ने यह लिखकर अश्लील वीडियो डाल दी कि यह लाना की है। उक्त वीडियो लाना के ऑफिशियल अकाऊंट सी.जे. पैरी से अपलोड हुआ था जोकि लाना के असली नाम कैथरीन जोय पैरी पर बना है। वहीं, अपने अकाऊंट से अश्लील वीडियो अपलोड होने पर लाना हैरान हो गई। उन्होंने अपने ट्विटर अकाऊंट पर उक्त वीडियो के विरोध में एक ऐसी वीडियो अपलोड की जिसमें एक महिला चाय पीते-पीते जोर से हंसती है।