Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 जून को एक दूसरे के आमने सामने होंगी । ये मुकाबला द ओवल में खेला जाना है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे ऐसा उम्मीद है की वह आईसीसी ट्रॉफी दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि दोनों टीमों ने अभी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है।

क्या आज होगा प्लेइंग-11 का ऐलान 
भारत की प्लेइंग-11 को लेकर काफी अटकलें सामने आई हैं। दोनों ने महामुकाबले से पहले अपनी टीमों की घोषणा की, लेकिन प्लेइंग-11 अभी तक फाइनल नहीं हुई है। हाल के दिनों में खेल में काफी बदलाव आया है। अब टीमें टेस्ट से एक दिन पहले अपनी अपनी प्लेइंग-11 का खुलासा करेंगी। इंग्लैंड ने अक्सर ऐसा किया है और भारत ने भी दुर्लभ अवसर पर ऐसा किया है। सवाल है- क्या आज भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान होगा। फिलहाल कुछ भी कन्फर्म नहीं किया जा सकता है।
PunjabKesari

WTC के लिए संभावित भारतीय स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

WTC के लिए संभावित ऑसट्रेलिया स्कवॉड
डेविड वॉर्नर, उस्मना ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लॉयन