Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं जबकि दिल्ली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के हाथों में हैं। ऐसे में एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं। 

पिच रिपोर्ट 

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है और बल्लेबाज इस डेक पर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं। इस स्थल पर गेंदबाजी करते समय गेंदबाजों को अपने पैर की उंगलियों पर रहना होगा। 

मौसम

रविवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान 26 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

संभावित प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, डेन वैन नीकेर्क / हीथर नाइट, दिशा कासत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस / सहाना पवार, रेणुका ठाकुर, कोमल जंजाद 

दिल्ली कैपिटल्स : शैफाली वर्मा, जसिया अख्तर, जेमिमाह रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी/लौरा हैरिस, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव