Sports

खेल डैस्क : गुजरात जायंट्स ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में यूपी वारियर्स को 81 रन से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की। यूपी का यह घरेलू मैदान पर पहला मुकबाला था लेकिन उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी के 59 गेंदों पर 96 तो हरलीन देओल के 32 गेंदों पर 45 रन की बदौलत 186 रन बनाए थे। जवाब में यूपी की टीम 105 रन ही बना पाई। ग्रेस हैरिस 25 तो हेनरी 28 रन बना सकी। गुजरात की ओर से काशवी और तनुजा ने 3-3 विकेट लिए जबकि डॉटिन ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

गुजरात : 186-5 (20 ओवर)

गुजरात की शुरूआत खराब रही थी क्योंकि पहले ही ओवर में दयालन हेमलता 2 रन बनाकर हेनरी का शिकार हो गई थीं। लेकिन इसके बाद बेथ मूनी और हालीन देओल ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने 101 रन की पार्टनरशिप की। स्कोर जब 104 रन था तब हरलीन देओल की विकेट गिरी। उन्होंने 32 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। वहीं, बेथ मूवी महिला प्रीमियर लीग का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा करने में सफल रही। गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 11 रन बनाने में सफल रही। वहीं, डिआंड्रा डॉटिन ने 8 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन का योगदान दिया। लिचफील्ड ने 8 रन बनाए। बूथ मूनी 59 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर नाबाद रही और टीम स्कोर 186 तक पहुंचा दिया।

 

 

यह भी पढ़ें:-   IND vs AUS सेमीफाइनल में अगर चल गए ये 5 धुरंधर, तो फाइनल पक्का ही समझिए

 

 

यह भी पढ़ें:-  मशहूर भारतीय स्पिनर का निधन, भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहनेगी काली पट्टी

 

 

यह भी पढ़ें:-  कौन है रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेसी नेत्री शमा मोहम्मद, अब क्यों दे रही हैं सफाई


 

 

यूपी जायंट्स : 105 (17.1 ओवर)

यूपी की शुरूआत बेहद खराब रही। दूसरी ही गेंद पर किरण बिना रन बनाकर आऊट हो गई। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉर्जिया वोल भी 0 रन पर डॉटिंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। चौथे ओवर में काशवी गौतम ने स्ट्राइक की और वृंदा की 1 रन पर विकेट निकाल दी। स्कोर जब 13 रन पर तीन विकेट था तो दीप्ति शर्मा ने पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन 5वें ओवर में दीप्ति भी 6 रन बनाकर आऊट हो गई। 8वें ओवर में श्वेता सहरावत 5 रन बनाकर आऊट हो गई। यूपी की हेनरी ने आकर रन गति तेज की। उन्होंने ग्रेस हैरिस (25) के आऊट होने के बाद तेजतर्रार शॉट लगाए। हेनरी ने 14 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। काशवी गौतम ने 17वें ओवर में डबल स्ट्राइक की। उन्होंने पहले उमा छेत्री को 17 रन पर आऊट किया। अगली ही गेंद पर सुलताना का विकेट भी निकाल दिया। एक्लेस्टोन को 18वें ओवर में तनुजा ने आऊट कर यूपी की पारी 105 रन पर सिमेट दी। इस तरह गुजरात जायंट्स को 81 रन से जीत हासिल हुई। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

यूपी वारियर्स महिला : किरण नवगिरे, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना

गुजरात जायंट्स महिला : बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा