Sports

खेल डैस्क : महिला प्रीमियर लीग 2024 के तहत बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की गेंदबाज रेणुका ने 2 तो सोफिया ने 3 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना के 27 गेंदों पर 43 और मेघाना के 36 रनों की बदौलत मुकाबला जीत लिया।

 

गुजरात जायंट्स : 107/7 (20 ओवर)
गुजरात की शुरूआत धीमी रही। तीसरे ओवर में कप्तान बेथ मूनी 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद फोएबे लिचफील्ड ने 5, वेदा कृष्णामूर्ति 9 तो एश्ले गार्डनर 7 रन बनाकर आऊट हो गई। गुजरात को हरलीन देओल और हेमलता का सहारा मिला जिससे टीम स्कोर 100 से ऊपर गया। हरलीन ने 31 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए जबकि हेमलता ने 25 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रनों का सहयोग दिया।

 

रॉयल चैलजेंर्स बेंगलुरु महिला 110/2 (12.3 ओवर)
बेंगलुरु को स्मृति ने तेजतर्रार शुरूआत दी लेकिन चौथे ओवर में सोफिया डिवाइन महज 6 रन बनाकर आऊट हो गई। इसके बाद स्मृति ने मेघना के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। स्मृति ने 27 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वहीं, मेघना ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इसी तरह एलिसा पेरी ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने 15 रन देकर 1 विकेट लिया। इसी तरह तनुजा ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स :
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह