Sports

मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की लगातार तीसरी हार के बावजूद टीम की न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन को भरोसा है कि उनकी टीम महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में वापसी करने में सफल रहेगी। आरसीबी को बुधवार रात गुजरात जाइंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जाइंट्स के 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम छह विकेट पर 180 रन ही बना सकी। आरसीबी ने काफी अधिक खाली गेंद खेली और 14वें ओवर तक एक भी छक्का नहीं जड़ा जिसे टीम की हार का मुख्य कारण माना जा रहा है। 

यह पूछने पर कि क्या टीम पर्याप्त बाउंड्री लगाने में विफल रही, डिवाइन ने संवाददाताओं से कहा, ‘बेशक नहीं क्योंकि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।' उन्होंने कहा, ‘कोई सटीक कारण बताना (हार का) काफी मुश्किल है लेकिन शायद हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली। कभी कभी ऐसा होता है लेकिन आपको गेंदबाजों को श्रेय देना होगा जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की।' 

न्यूजीलैंड की इस 33 साल की बल्लेबाज ने कहा कि आरसीबी को पूरी जानकारी थी कि यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में 190-200 का स्कोर प्रतिस्पर्धी स्कोर है क्योंकि यहां छोटी बाउंड्री, सपाट पिच और तेज आउटफील्ड है। यहां अब तक तीन मैच में दो बार टीम ने 200 से अधिक रन लुटाए। डिवाइन ने उम्मीद जताई कि वह और उनकी सलामी जोड़ीदार कप्तान स्मृति मंधाना और अधिक रन बना पाएंगी। इस जोड़ी ने अब तक तीनों मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। 

मैच में 28 गेंद में 65 रन बनाकर गुजरात की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी। डंकले ने कहा, ‘मैंने इसका लुत्फ उठाया। मैं कुछ मुश्किल मुकाबजों के बाद क्रीज पर उतरकर सकारात्मक रवैया अपना चाहती थी, अच्छी शुरुआत के साथ लय हासिल करना चाहती थी।' उन्होंने कहा, ‘इस मैदान पर काफी रन बनते हैं और जब कोई लय हासिल कर लेता है तो स्कोर का बचाव करना बहुत मुश्किल होता है। यह सिर्फ यह प्रयास करने से जुड़ा है कि विरोधी बल्लेबाजों को बड़े शॉट नहीं खेलने दिए जाएं क्योंकि सोफी डिवाइन काफी ताकतवर हिटर हैं और हीथर नाइट भी।'