Sports

अस्ताना , कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व टीम रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप के खिताब वैसे तो अल एन और डबल्यूआर टीम नें अपने नाम किए है और एमजीडी 1 और चैसी जैसी टीमों नें भी शानदार प्रदर्शन किया ,लेकिन इन टीम की सफलताओं में भारतीय खिलाड़ियों नें भी अपना योगदान दिया है और इसका असर व्यक्तिगत पदक तालिका में साफ नजर आ रहा है , टीम एमजीडी 1 जिसमें ब्लिट्ज़ में उपविजेता का स्थान हासिल किया उसमें हरिका द्रोणावल्ली नें पांचवें बोर्ड पर 7 में से 6 अंक बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि टीम के लिए रैपिड में पहले बोर्ड पर खेलते हुए 12 राउंड में 9.5 अंक बनाकर रजत पदक हासिल किया , ब्लिट्ज़ की विजेता डबल्यूआर टीम से खेलने वाले आर प्रज्ञानन्दा नें चौंथे बोर्ड में 4 से 4 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया । वहीं एमजीडी 1 के मिहिर शाह नें ब्लिट्ज़ में कांस्य और रैपिड में रजत पदक अपने नाम किया ।