Sports

बातुमी , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) भारत की युवा इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने इतिहास रचते हुए फीडे महिला विश्व कप 2025 के क्वार्टर फाइनल टाईब्रेक में भारत की ही दिग्गज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को 2-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ वह सेमीफाइनल में पहुँचने वाली भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं, जहाँ अब उनका मुकाबला चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान झोंगयी से होगा। अन्य सेमीफाइनल में भारत की कोनेरू हम्पी और चीन की तिंगजी लेई आमने-सामने होंगी। इस प्रकार दोनों सेमीफाइनल भारत बनाम चीन के संघर्ष बन गए हैं।

PunjabKesari

पहले रैपिड टाईब्रेक में दिव्या ने इटालियन ओपनिंग के एक रेयर वेरिएशन में हरिका को रणनीतिक रूप से मात दी। 22वीं चाल पर हरिका ने गलत दिशा में खेलते हुए वजीर ओर फिर प्यादा खेला,जिससे दिव्या को मध्य खेल में बढ़त मिल गई। उन्होंने चालाकी से प्यादा लिया और फिर 30वीं चाल पर अपना ऊंट कुर्बान करते हुए  बाज़ी को निर्णायक दिशा में मोड़ दिया। कुछ ही चालों में उन्होंने रानी जीत ली और आत्मविश्वास से बढ़त को जीत में बदला।

दूसरे रैपिड गेम में हरिका को सफेद मोहरों से हर हाल में जीत की ज़रूरत थी। उन्होंने किंग्स इंडियन अटैक खेली और शुरुआत में स्थिति संतुलित रही। दिव्या ने स्थिति को संतुलित रखते हुए ड्रॉ की ओर ले जाने की पूरी कोशिश की। हालांकि समय के दबाव में उन्होंने एक ग़लती की और हरिका को अंत खेल में वापसी का अंतिम मौका मिला, लेकिन वहाँ भी हरिका ऊंट की सही चाल नहीं खोज पाईं। इसके बाद उनकी स्थिति और मनोबल दोनों टूट गए और कुछ ही चालों में दिव्या ने दूसरा गेम भी अपने नाम कर लिया।

 

PunjabKesari
दिव्या ने जीत के बाद कहा, “हरिका जैसी खिलाड़ी को हराना मेरे लिए बहुत खास है। मुझे टाईब्रेक खेलना पसंद नहीं, लेकिन शायद यही मेरी किस्मत है और अभी तक सब अच्छा चल रहा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके कोच की तैयारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

PunjabKesari

इस जीत के साथ दिव्या देशमुख न केवल भारतीय महिला शतरंज का नया चेहरा बनकर उभरी हैं, बल्कि यह संकेत भी दे दिया है कि आने वाले वर्षों में वह विश्व खिताब की प्रबल दावेदार बन सकती हैं। महिला विश्व कप के अंतिम चार में अब दो भारतीय और दो चीनी खिलाड़ी बची हैं — और यह भारत बनाम चीन की रणनीतिक जंग अब अपने चरम पर पहुँच गई है।