Sports

बातुमी , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व महिला कप 2025 के दूसरे दौर के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले के बाद भारत की शीर्ष चारो महिला खिलाड़ी अपने अपने मुक़ाबले जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर गयी है । वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, आर वैशाली और दिव्या देशमुख नें बिना टाईब्रेक के तीसरे राउंड में जगह बना ली है । वहीं पाद्मिनी राउत, वन्तिका अग्रवाल और प्रियंका को क्लासिकल बाज़ियों के बाद स्कोर बराबर रहने के कारण टाईब्रेक खेलने होंगे।

हम्पी और दिव्या ने ड्रॉ खेलकर जगह पक्की की
कोनेरु हम्पी ने उज्बेकिस्तान की एफआई अफरूजा खाम्दामोवा से ड्रॉ खेला, जो मैच जीतने के लिए पर्याप्त था। वहीं दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया की डब्ल्यूएफएम केसारिया म्गेलाद्जे के खिलाफ ड्रॉ कर 1.5-0.5 से मैच अपने नाम किया। अब हम्पी तीसरे राउंड में प्रियंका और पोलैंड की इएम क्लॉडिया कुलोन के बीच की विजेता से भिडेंगी जबकि दिव्या सर्बिया की नई यूरोपीय चैम्पियन आईएम टेओडोरा इनजाक से टकराएँगी।

हरिका ने नंधिधा को हराकर किया तीसरे राउंड में प्रवेश
पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन नंधिधा पी वी के खिलाफ जीएम हरिका ने सटीक आक्रमण करते हुए जीत हासिल की। उनके अगले प्रतिद्वंद्वी ग्रीस की आईएम स्तवरोउला त्सोलाकिदू होंगी।

वैशाली का शानदार प्रदर्शन, दोनों बाज़ियाँ जीतकर आगे बढ़ीं
जीएम आर वैशाली ने कनाडा की डब्ल्यूजीएम मैली-जेड औलेट को लगातार दो गेम में पराजित कर क्लीन स्वीप किया। तीसरे राउंड में वह अमेरिका की आईएम कैरिसा यिप से भिड़ेंगी।

टाईब्रेक में उतरेंगी पाद्मिनी, वन्तिका और प्रियंका
पाद्मिनी राउत और स्विट्जरलैंड की अलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक के बीच 11 चालों में ड्रॉ हुआ। वन्तिका अग्रवाल को पूर्व विश्व चैम्पियन अन्ना उशेनीना ने दूसरी बाजी में मात देते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया । प्रियंका के ने पोलैंड की इएम क्लॉडिया कुलोन से ड्रॉ खेला। अब तीनों को टाईब्रेक मुक़ाबले खेलने होंगे।