लास वेगास ( निकलेश जैन ) भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर लास वेगास 2025 के राउंड रॉबिन चरण के चौथे राउंड में विश्व नंबर एक नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को एक बार फिर पराजित करने का कारनामा किया है । कार्लसन नें शुरुआत से ही आक्रामक खेलने का फैसला किया, पर उनकी यही रणनीति भारी पड़ गई। उन्हें बीच में वापसी का मौका मिला था, पर उन्होंने उसे भी गंवा दिया। इस हार का इतना असर हुआ कि अगले ही राउंड में वे यूएसए के वेस्ली सो के खिलाफ जीती हुई बाजी हार गए। बाद में टाईब्रेक में यूएसए के लेवोन अरोनियन नें कार्लसन को लगातार दो बार हराकर उन्हें क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। अब कार्लसन अधिकतम तीसरे स्थान के लिए ही संघर्ष कर सकते हैं।
भारत के दो खिलाड़ी — आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी — क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
16 खिलाड़ियों को इस बार दो वर्गो वाइट और ब्लैक में बांटा गया है
ग्रुप वाइट: प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को हराया
चौथे राउंड में जब प्रज्ञानन्दा का मुकाबला कार्लसन से हुआ, तो कार्लसन नें बेहद आक्रामक शुरुआत की पर दसवीं चाल में प्यादे की गलत चाल के बाद प्रज्ञानन्दा नें उन पर हमला करते हुए दो प्यादे मार लिए ,हालांकि खेल की 18वीं चाल में कार्लसन के पास वापसी का मौका था पर वह इससे चूक गए और इसके बाद प्रज्ञानन्दा नें बढ़त बनाए रखी और मुकाबला जीत लिया।यह हार इतनी बड़ी थी कि अगले ही राउंड में कार्लसन वेस्ली सो से भी हार गए — जबकि वह बाजी भी लगभग जीत ही रहे थे।
अरोनियन ने टाईब्रेक में हराया कार्लसन को लेवोन अरोनियन नें दो 5+2 के टाईब्रेक मुकाबले जीतकर यह सुनिश्चित कर दिया कि कार्लसन अब टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। अब उनके पास अधिकतम तीसरे स्थान का ही अवसर बचा है।