बातुमी , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) निकलेश जैन , फीडे महिला विश्व कप 2025 में भारत कीशीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वह विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हम्पी ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे क्लासिकल मुकाबले में चीन की इंटरनेशनल मास्टर युशिन सॉन्ग से ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से मैच अपने नाम किया। अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल में चीन की तिंगजी लेई से होगा, जिन्होंने जॉर्जिया की नाना डज़गनिड्जे को दोनों गेम में हराकर अंतिम चार में स्थान पक्का किया।
वहीं भारत की दो अन्य खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली और दिव्या देशमुख के बीच दूसरा क्लासिकल मुकाबला भी पहले की तरह ड्रॉ रहा। दोनों के बीच अब टाईब्रेक खेला जाएगा और जीतने वाली खिलाड़ी सेमीफाइनल में चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन झोंगयी तान से भिड़ेगी। झोंगयी ने भारत की आर वैशाली को दूसरे गेम में पराजित कर मुकाबला 1.5-0.5 से जीत लिया और वैशाली का सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया।
गौरतलब है कि हम्पी और हरिका दोनों भारतीय महिला शतरंज की सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी रही हैं और अब हम्पी ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए नई पीढ़ी के लिए मिसाल कायम की है। महिला विश्व कप अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है जहाँ शीर्ष तीन खिलाड़ी अगले फिडे महिला कैंडिडैट्स में स्थान पक्का करेंगे। ऐसे में भारत की उम्मीदें हम्पी के साथ-साथ हरिका और दिव्या के टाईब्रेक पर टिकी हैं।