Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : विमेंस टी20 चैलेंजर 2020 का फाइनल मुकाबला ट्रेलब्लाजर्स और सुपरनोवाज के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज (9 नवम्बर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।  

ये है उम्मीद : 

मैच में 140-150 का स्कोर विनिंग टोटल हो सकता है। स्पिनरों से अपेक्षा कर सकते हैं कि वह बल्लेबाजों पर हावी होंगे। खेल के दूसरे हाफ में ओस की उम्मीद के कारण कौन सी टीम टाॅस जीतेगी ये देखना भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि टाॅस भी जीत में अहम भुमिका निभाएगी। 

PunjabKesari

दोनों टीमों क्या हो सकता है बदलाब 

सुपरनोवाज में पूजा वस्त्राकर की जगह अनुजा पाटिल को जगह मिल सकती है। अगर फिटनेस बाधा नहीं बदनती तो डिफेंडिंग चैंपियन भी संभवत: उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है जिससे उसने ट्रेलब्लेज़र को हराया था।

ट्रेलब्लेजर्स का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण भारी है, लेकिन वह लीग खेलों में अपने सबसे संतुलित प्लेइंग इलेवन को मैदान में उतारा है। जब तक चोट की चिंता नहीं है, तब तक उनके पास फाइनल से पहले टीम में छेड़छाड़ करने का कोई कारण नहीं होगा। 

PunjabKesari

संभावित प्लेइंग इलेवन 

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), डिआंड्रा डोटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, नट्टाकन चनतम, हरलीन देओल, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, सोफी एक्लस्टोन, सलमा खातुन, राजेश्वरी गायकवाड़ 

सुपरनोवाज : चमती अथापथु, प्रिया पुनिया, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला सिरियार्डीन, अनुजा पाटिल / पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शकीला सेल्मन, अयाबोंगा खाका, पूनम यादव