Sports

सिडनी: इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश से धुल जाने के कारण अपनी टीम के आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद नियमों में बदलाव करने के लिए कहा। भारत राउंड रोबिन ग्रुप चरण में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में पहुंच गया जबकि इंग्लैंड अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहा था जिससे वह बाहर हो गया। 

PunjabKesari
आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर सेमीफाइनल बारिश से रद्द हो जाता है तो प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम स्वत: ही फाइनल में पहुंच जाएगी। विश्व संस्था ने इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया का सुरक्षित दिन रखने का आग्रह नामंजूर कर दिया था। नाइट ने सुरक्षित दिन नहीं रखे जाने के बारे में कहा, ‘यही नियम हैं और सभी ने इन पर हस्ताक्षर कर रखे हैं।' उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि अब नियमों में बदलाव होगा और किसी अन्य टीम को केवल बारिश के कारण विश्व कप से बाहर नहीं होना पड़ेगा। उम्मीद है नियम बदलेंगे।' 

PunjabKesari
सुबह से लगातार बारिश होने के कारण पहले सेमीफाइनल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिससे भारत तो फाइनल में पहुंच गया लेकिन इंग्लैंड की खिलाड़ी निराश हो गई। नाइट ने कहा, ‘यह निराशाजनक है। आप इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते थे। हम ग्रुप चरण में पहला मैच गंवाने का दुख मना सकते हैं और इसे भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन हमारे लिये इसे पचा पाना मुश्किल होगा।'