Sports

खेल डैस्क : कैनबरा के मैदान पर महिला एशेज टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 337 रनों के जवाब में इंगलैंड टीम ने आठ विकेट खोकर 235 रन बना लिए हैं। इंगलैंड की बल्लेबाजी इस टेस्ट में कमजोर होती नजर आई जब उनका ओपिनंग और मध्यक्रम बुरी तरह से लडख़ड़ा गया। लेकिन ऐसे समय में हीदर नाइट ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया और स्कोर को 200 से पार ले गई। नाइट से सभी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर यह मुकाम पाया। नाइट टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक 249 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 127 रन बना चुके थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों पर अपनी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया की भी शुरूआत खराब रही थी। ओपनिंग हिली शून्य तो मूनी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थीं। लेकिन इसके बाद आर. हेंस ने कप्तान मेग लेनिंग के साथ मिलकर 170+ रनों की साझेदारी निभाई। हेंस ने 180 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 86 तो कप्तान लेनिंग ने 170 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। वहीं, ताहिला मैकग्रा ने 88 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 तो गार्डनर ने 74 गेंदों में 56 रन बनाए। इंगलैंड की कैथरीन ब्रंट ने 60 रन देकर पांच तो सीवर ने 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।