Sports

नई दिल्ली : वुमन बिग बैश लीग यानी वुमन बीबीएल में सिडनी थंडर्स की टीम ने मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीत लिया। सिडनी के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए मेनबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवरों में महज 86 रन ही बना पाई। स्टार प्लेयर मेग लेनिंग 13 तो एन. स्क्विर 11 रन ही बना पाई।
सिडनी की गेंदबाज एस. इस्माइल ने 4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि सैमी जॉनसन ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। बेट्स, डर्लिंगटोन, स्मिथ और नाइट ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी सिडनी थंडर्स की टीम ने महज तीन विकेट गंवाकर 14वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 
सिडनी को टैमी और रेचल ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने 4.2 ओवर में 24 रन बनाए। इसके बाद हीदर नाइट ने 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीतने की स्थिति में पहुंचा दिया। नाइट के अलावा रेचल हाइंस ने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।