Sports

खेल डैस्क : गुयाना के मैदान पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सुपला शॉट देखने की उम्मीद लगाए बैठे क्रिकेट फैंस को तब निराशा हुई जब उनका स्टार बल्लेबाज महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गया। पहले टी 20 में 21 रन बनाने वाले सूर्यकुमार से उम्मीद थी कि वह गुयाना की पिच पर ताबड़तोड़ छक्के बरसाएंगे लेकिन इससे पहले ही काइल मायर्स (Kyle Mayers) की एक सुपर थ्रो उनका विकेट ले गई। सूर्यकुमार रन लेते हुए क्रीज से करीब दो विकेट दूर थे जब गेंद ने उनके स्टंप को उड़ा दिया। देखें वीडियो-

 

 

नंबर 3 बना चिंता का विषय 
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team india) के लिए तीन नंबर चिंता का विषय बना हुआ है। भारत के लिए इस स्थान पर अगर आखिरी 15 पारियों की बात की जाए तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 578 रन बनाए हैं। जबकि अन्य बल्लेबाज 24 की औसत से 340 रन ही बना पाए हैं।

 

WI vs IND, Kyle Mayers, Suryakumar Yadav Run Out, Team india, IND vs WI, WI बनाम IND, काइल मेयर्स, सूर्यकुमार यादव रन आउट, टीम इंडिया, IND बनाम WI


हार्दिक के नेतृत्व में है टीम इंडिया
क्योंकि टी20 विश्व कप आगामी वर्ष होना है तो ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी से इसकी तैयारी कर रही हैं। उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी बतौर कप्तान टी 20 विश्व कप में भेजा जाएग। इसके लिए युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जा रहा है। लंबे समय से रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टी20 फार्मेट खेलते नजर नहीं आ रहे या कम मुकाबले खेल रहे हैं। ऐसे में सबकी नजरें हार्दिक पर टिकी हैं कि वह विश्व कप के लिए कैसी टीम तैयार करते हैं। बहरहाल, भारतीय टीम ने विंडीज में पांच टी 20 मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवा दिए हैं। इससे बीसीसीआई की चिंता  जरूर बढ़ेगी।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
वेस्टइंडीज :
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।
भारत : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।