खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के काबिल गेंदबाज कागिसा रबाडा की गेंदों पर छक्के उड़ाकर प्रियांश आर्य चर्चा में आ गए। अपने आईपीएल डैब्यू मुकाबले में ही उन्होंने 23 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए और पंजाब को तेजतर्रार शुरूआत दी। प्रियांश को सबसे पहले चर्चा तब मिली जब उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। उन्होंने इस पारी में 50 गेंदों में 120 रन बनाए जबकि टीम का स्कोर 20 ओवर में 308/5 तक पहुंच गया। यही नहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 43 गेंदों में 102 रन की शानदार पारी भी खेली।
देखें वीडियो जब प्रियांश आर्य ने एक ओवर में छह छक्के उड़ाए थे।
डीपीएल में बनाए 600 से ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेटर प्रियांशु आर्य (Priyansh Arya) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 18 जनवरी 2001 को दिल्ली में हुआ था। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स में अपना टैलेंट दिखाया है। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए 600 से अधिक रन बनाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
पोंटिंग ने की थी तारीफ
प्रियांशु का प्रशिक्षण मशहूर कोच संजय भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों को भी तैयार किया है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें IPL 2025 की नीलामी में 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा। क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने भी उनकी तारीफ की है और उन्हें एक होनहार प्रतिभा माना है।