Sports

मुंबई : भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण काफी लचर रहा और इस विभाग में सुधार के लिए काम जारी है। भारतीय महिला टीम को इससे आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार नौवीं श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा। 

भारत ने शनिवार को यहां क्षेत्ररक्षण में कई गलतियां की और सात कैच छोड़े। इसके बाद बल्लेबाजों के जूझने से टीम को तीन रन से हारकर श्रृंखला गंवानी पड़ी। आस्ट्रेलिया ने भारत में कभी भी वनडे श्रृंखला नहीं गंवाई है। मजूमदार ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘हम क्षेत्ररक्षण मजबूत करने की प्रक्रिया में हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था।' 

उन्होंने कहा, ‘हमने करीब छह कैच छोड़े। खेल में यह हमेशा होता है, यहां तक कि प्रतिद्वंद्वी टीम ने भी कुछ कैच छोड़े। लेकिन हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं। अगर हमें इस श्रृंखला के बाद समय मिलता है तो हम क्षेत्ररक्षण और फिटनेस सुधारने में काफी समय देंगे।'