Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: डाॅन ब्रैडमैन। यह वही नाम है जिसका क्रिकेट की शुरूआत के समय खूब डंका बजता था। ब्रैडमैन अपने करियर में इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर गए कि उनके चर्चे आज भी होते हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक(12) जड़ने वाले ब्रैडमैन ने एक समय महज 3 ओवर में ही सबसे तेज शतक जड़ दिया था। इस मैच में उन्होंने खूब चाैकों-छक्कों की बरसात की थी। 

ऐसे पूरा किया शतक
साल 1931 में ब्लैकहीथ इलेवन और लिथगो इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में 1 ओवर में 8 गेंदें फेंकी गईं। ब्रैडमैन ब्लैकहीथ टीम में शामिल थे। इस दाैरान उन्होंने लिथगो के खिलाफ 256 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने पहले 100 रन 22 गेंदों आैर 18 मिनट में बनाकर सबको हैरान कर दिया।
Sports

ब्रैडमैन ने गेंदबाज बिल ब्लैक के पहले ओवर से 33 रन ले लिए। इस ओवर में ब्रैडमैन ने 3 छक्के, 3 चौके जड़ने के अलावा एक डबल और 1 सिंगल भी लिया। अगले ओवर में लिथगो ने हौरी बेकर को गेंदबाजी के लिए लगाया ब्रैडमैन ने बेकर को भी नहीं बक्शा और उनके ओवर में 4 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 40 रन ले लिए। ब्रैडमैन सिर्फ 16 गेंदों पर 73 रन बना चुके थे। तीसरे ओवर में ब्रैडमैन ने फिर से 27 रन लेकर सिर्फ 22 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। ब्लैक के ओवर में दो गेंदें दूसरे छोर पर खड़े वेंडल बिल ने खेली थी।

पहला ओवर- 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1 = 33

दूसरा ओवर- 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 4 = 40

तीसरा ओवर- 6, 6, 1, 4, 4, 6 = 27
PunjabKesari

टीम को मिली थी बड़ी जीत
14 छक्कों और 29 चौकों की मदद से ब्रैडमैन द्वारा खेली गई 256 रनों की बदाैलत ब्लैकहीथ टीम ने लिथगो के सामने 357 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लिथगो की टीम 228 रनों पर सिमट गई थी और ब्लैकहेथ ने यह मैच 129 रनों से जीत लिया था। बता दें कि ब्रैडमैन के अलावा दूसरे छोर पर खड़े वेंडल बिल ने 66 रनों की पारी खेली थी।
PunjabKesari