Sports

जालन्धर : भारत और वैस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेला गया पहला टैस्ट दोनों ही मुल्कों के लिए कभी न भूलने वाला टैस्ट बन गया। भारत के लिए इस टैस्ट से एक अच्छी याद जुड़ी क्योंकि वह इसमें अपने टैस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत के तौर पर जानेगा तो वहीं, वैस्टइंडीज के लिए यह सबसे बुरे अनुभवों में से एक होगा। कभी क्रिकेट पर राज करने वाली वैस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ पहले टैस्ट में बिल्कुल ही बिखरी नजर आई। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने तो वैस्टइंडीज के प्लेयरों को घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ी तक कह दिया। अब वैस्टइंडीज टीम से जुड़ा एक नया आंकड़ा सामने आया है जिसे कोई भी वैस्टइंडीज क्रिकेट प्रेमी सुनना नहीं चाहेगा।

भारत के खिलाफ पहला दिन भी पूरा नहीं कर पाता वैस्टइंडीज

PunjabKesari
आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में टैस्टइंडीज टीम 8वें नंबर पर हैं। ऐसे में नंबर वन भारत को टक्कर देना उनके लिए आसान नहीं था। वैसे भी पिछले कुछ अर्से से वैस्टइंडीज टीम का ग्राफ गिरा है। भारत के खिलाफ तो उनका प्रदर्शन और भी खराब है। भारतीय टीम ने पिछली 7 पारियों में वैस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कभी पूरा एक दिन नहीं खेलने दिया है। इन सातों पारियों में भारत ने बॉल बदलने के लिए नियम (80 ओवर) से पहले ही वैस्टइंडीज की पारी धाराशाही कर दी।

PunjabKesari
वैस्टइंडीज की भारत के खिलाफ पिछली 7 पारियां...
134 (57.2), 234 (78), 168 (54.1), 182 (55.2), 187 (47), 181 (48), 196 (50.5)

PunjabKesari