Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरूआत जीत के साथ करते हुए पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन (8 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने मैच के बाद कहा कि पहली पारी में हम दबाव में थे, लेकिन उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया - उस पर गर्व है।

बुमराह ने कहा, 'शुरुआत से बहुत खुश हूं। पहली पारी में हम दबाव में थे, लेकिन उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया - उस पर गर्व है। 2018 में यहां खेला था। मुझे याद है कि जब आप यहां से शुरुआत करते हैं, तो विकेट थोड़ा नरम होता है और फिर यह तेज और तेज होता जाता है। उस अनुभव पर भरोसा कर रहा था। यह विकेट पिछले वाले से थोड़ा कम मसालेदार थी। हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे, इसलिए मैं सभी को अपनी प्रक्रिया और क्षमता पर विश्वास रखने के लिए कह रहा था।' 

उन्होंने कहा, 'अनुभव मायने रखता है, लेकिन अगर आपको विश्वास है तो आप कुछ खास कर सकते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता। जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी। उनका स्वभाव आक्रामक है, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से छोड़ा और लंबे समय तक खेला।' विराट के बारे में बुमराह ने कहा, 'मैंने उन्हें बिल्कुल भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा। चुनौतीपूर्ण विकेटों पर यह तय करना मुश्किल होता है कि कोई बल्लेबाज फॉर्म में है या नहीं। वह नेट्स में अच्छा दिख रहा था। हमेशा (भीड़ से) समर्थन का आनंद लेता हूं।' 

गौर हो कि कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में ऋषभ पंत (37) और नितीश रेड्डी (41) की बदौलत 150 रन बनाए। पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी दमदार रही और जोश हेजलवुड ने 4 जबकि मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

इस समय पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत लग रहा था लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 पर ढेर कर पहली पारी में 46 रन की बढ़त बनाई जिसमें बुमराह के 5 विकेट शामिल थे। दूसरी इनिंग में यशस्वी यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) के शतकों के अलावा केएल राहुल की 77 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को विकेट लेने में कठिनाई हुई। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर दमखम दिखाया और बुमराह और मोहम्मद सिराज के 3-3 विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर कर पहला टेस्ट मैच चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया।