Sports

लॉर्ड्स : इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट झटकने वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि अभी भी हमारे ड्रेसिंग रूम में मजबूत बल्लेबाज है जिनके दम पर हम यह टेस्ट जीत सकते है। 

वॉशिंगटन ने कहा, ‘हमने जैसा सोचा था चीजे पूरी तरह से वैसी नहीं हुईं लेकिन हम सकारात्मक मानसिकता के साथ आएंगे। ड्रेसिंग रूम में अभी भी हमारे पास काफी मजबूत बल्लेबाज मौजूद हैं। लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना बेहद खास होगा।' 

इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर वॉशिंगटन ने कहा, ‘यह गेंद के साथ मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ दिनों में से एक था, विशेष रूप से भारत के बाहर। मैं इस मैच से पहले कुछ योजना के साथ आया था और मैं उस रणनीति को अमलीजामा पहनाना चाहता था। मैं टीम के लिए हर चरण में योगदान देना चाहता था और मैं जिस तरह से प्रदर्शन करने में सफल रहा यह मेरे लिए सुखद अनुभव है।' 

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। विशेषकर इंग्लैंड में प्रदर्शन करना मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि इससे पता चलता है कि मैं इन परिस्थितियों में भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। लॉर्ड्स में यह मेरा पहला मैच था, हालांकि मैं अधिक नहीं सोच रहा था। लॉर्ड्स अब तक इस मैच में मेरे लिए बेहद अच्छा साबित हुआ है।'