Sports

पालेकल (श्रीलंका) : भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप सुपर चार के मैच से पहले कहा कि उनके बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं। तेज गेंदबाज अफरीदी और हारिस रऊफ ने ग्रुप ए के लीग मैच में भारत के शीर्ष क्रम को थर्राकर 15 ओवर के अंदर उसका स्कोर चार विकेट पर 66 रन कर दिया था। 

राठौड़ ने भारत की नेपाल के खिलाफ सोमवार को 10 विकेट से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम सुपर चार के मैच में बेहतर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में परिस्थितियां भिन्न थी। उनका गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है।' उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हम उनका (पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों) सामना नहीं कर सकते। उनके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और किसी दिन वे हावी हो जाते हैं। जब हमें अच्छी शुरुआत मिलती है तो हमारे बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम होते हैं।' 

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 गेंदों पर 82 रन बनाए और हार्दिक पांड्या के साथ 138 रन की साझेदारी की जिससे भारत 266 रन बनाने में सफल रहा था। बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। राठौड़ ने कहा कि भारत के लिए यह अच्छा संकेत है कि उसके पास मध्यक्रम में चयन के लिए किशन और केएल राहुल के रूप में दो उपयोगी बल्लेबाज हैं। 

उन्होंने कहा, ‘ईशान में पाकिस्तान के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। केएल राहुल पिछले दो वर्षों से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह अच्छी समस्या है। हमारे पास चयन के लिए दो अच्छे खिलाड़ी हैं। दो संघर्षरत बल्लेबाजों के बजाय ऐसे खिलाड़ियों में से किसी का चयन करना बेहतर है।' 

राठौड़ ने कहा कि भारत अंतिम एकादश में चार विशेषज्ञ गेंदबाजों या तीन गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर को रखने का फैसला परिस्थितियों को देखकर करेगा। उन्होंने कहा, ‘शार्दुल ठाकुर की मौजूदगी में बल्लेबाजी को गहराई मिलती है और वह गेंदबाजी भी कर सकता है। मोहम्मद शमी अच्छा गेंदबाज है लेकिन उनका चयन करने पर हमें अपनी बल्लेबाजी से थोड़ा समझौता करना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे मैच होंगे जिनमें हम अपने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं।' 

राठौड़ ने कहा, ‘अगर हम ऐसी पिच पर खेलते हैं जहां हमें अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत पड़ेगी तो हमारे पास अक्षर पटेल के रूप में अच्छा विकल्प है। इसलिए यह अच्छा है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो हर तरह की परिस्थितियों में खेल सकती है।'