Sports

सुशा, अजरबैजान ( निकलेश जैन ) अजरबैजान के दिग्गज ग्रांड मास्टर रहे वूगार गसिमोव की याद में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में भारत के अरविंद चितांबरम नें शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है । बड़ी बात यह है की अरविंद को इस टूर्नामेंट में भारत के ही विदित गुजराती के अंतिम समय पर हटने की वजह से स्थान मिला था और अरविंद नें सातवे वरीय होते हुए भी दिग्गज खिलाड़ियों को मात देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है । अरविंद नें ब्लिट्ज़ में खेले कुल 14 राउंड में 8 अंक बनाए , इस दौरान उन्होने सात जीत दर्ज की 2 बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और जबकि पाँच में उन्हे हार का सामना करना पड़ा हालांकि सबसे बड़ी जीत उन्होने दर्ज की 10 अंक बनाकर पहले स्थान पर आने वाले उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक को पराजित किया , इसके अलावा उन्होने हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट , अजरबैजान के मामेदोव रौफ और अदिन सुलेमानली और रूस के आर्टेमिव व्लादिसलाव को पराजित किया । अन्य खिलाड़ियों में रूस के यान नेपोमनिशि 9 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे , रैपिड स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाले नेपोमनिशि इस वर्ष के वूगार गसिमोव ट्रॉफी के ओवरऑल विजेता रहे ।