Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसे पिच पर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, सोशल मीडिया पर भी उतनी ही तेजी से फैंन बना रहे हैं। नई ताजा लिस्ट के अनुसार विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपना जलवा बरकरार रखते हुए सबसे ज्यादा फॉलो होते एथलीट्स की सूची में चौथा नंबर हासिल कर लिया है। विराट के अब 90.3 मिलियन फॉलोअर हैं, उनके आगे अब नेमार चल रहे हैं।। देखें लिस्ट-

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होते एथलीट
रोनाल्डो (254 मिलियन)
मैसी (178 मिलियन)
नेमार (145 मिलियन)
विराट कोहली (90.3 मिलियन)
लैब्रोन जेम्स (77.5 मिलियन)

इंस्टाग्राम से कमाई

Virat Kohli Instagram athletes list

कोहली इंस्टाग्राम से कमाई करने के मामले में भी तेजी से तरक्की कर रहे हैं।  बीते जून को आई रिपोर्ट के मुताबिक कोहली एक स्पांसर इंस्टा. पोस्ट से करीब 3, 79, 294 पाऊंड यानी 3.62 करोड़ रुपए कमा लेते हैं। इस लिस्ट में अभी भी रोनाल्डो, मैसी और नेमार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

लॉकडाउन में फिटनेस पर ध्यान दे रहे कोहली

Virat Kohli Instagram athletes list

भारतीय टीम मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेली है। ऐसे में सभी क्रिकेटर अभी क्वारेंटाइन ही हैं। कोहली ने भी इस समय का फायदा उठाते हुए जिम में खूब पसीना बहाया। लॉकडाउन पीरियड में उन्होंने अपनी कई फोटोज शेयर की जब वह जिम में प्रैक्टिस कर रहे होते थे।