Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः रन मशीन विराट कोहली का बल्ला विशाखापट्टनम में विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दाैरान खूब गरजा। कोहली ने 129 गेंदों में 13 चाैकों आैर 4 छक्कों की मदद से नाबाद 157 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दाैरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किए, लेकिन इसके अलावा भी कई रिकाॅर्ड्स स्थापित किए। आइए डालें एक नजर-

- कोहली के बल्ले से चाैथी बार 150 या इससे अधिक रनों की पारी निकली है। उन्होंने सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल आैर हाशिम अमला की बराबरी की, जो 4-4 बार 150 रनों से ज्यादा पारियां खेल चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर आैर डेविड वाॅर्नर 5 बार आैर रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 6 बार 150 या इससे अधिक रनों की पारियां खेलक चुके हैं। 

-  किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा विंडीज के खिलाफ खेली गई यह दूसरी सबसे बड़ी पारी है। कोहली से पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में इंदाैर में हुए एक मैच में विंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी, जबकि रोहित ने नाबाद 152 रन बनाए थे।
virat kohli cricket image 

- कोहली सबसे कम पारियों में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलाैते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 11 पारियों में 1000 रन पूरे किए। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पछाड़ा जिन्होंने 2012 में 15 पारियों में यह कारनामा किया था। 

- विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर आ गए। वह अभी तक 6 शतक इस टीम के खिलाफ लगा चुके हैं। उन्होंने हर्शल गिब्स, हाशिम अमला आैर एबी डिविलियर्स को पछाड़ा जो विंडीज के खिलाफ 5-5 शतक लगा चुके हैं।
virat kohli 

- कोहली के बल्ले से निकला हुआ यह शतक विंडीज के खिलाफ लगातार तीसरा शतक रहा। इससके पहले कोहली ने गुवहाटी में हुए पहले मैच में 107 गेंदों में 140 आैर 2017 में किंग्सटन में 115 गेंदों में नाबाद 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। 

- कोहली ने सचिन का बल्कि विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी तोड़ा। सचिन विंडीज के खिलाफ 1573, राहुल द्रविड़ 1348 आैर साैरव गांगुली 1142 रन बना चुके हैं। वहीं कोहली अब विंडीज के खिलाफ 1684 रन बनाकर पहले स्थान पर आ गए हैँ।
virat kohli

- इसके अलावा कोहली अपनी सरजमीं पर सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए महज 78 पारियों का सहारा लिया। वहीं सचिन ने 92 आैर महेंद्र सिंह धोनी ने 99 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

- कोहली वनडे में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बने। भारत के जिन बल्लेबाजों ने कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल की थी उनमें तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं।