खेल डैस्क : आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की हवन यज्ञ में हिस्सा लेते ही फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोंटिंग जोकि दिल्ली कैपिटल्स से हटने के बाद पहली बार पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं, ने हवन में आहुतियां दी आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की जीत के लिए प्रार्थना की। घटनाक्रम की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने इस पर जमकर कमेंट्स किए। एक ने लिखा- अच्छी शुरूआत के लिए यह जरूरी था। यकीनन पंजाब की टीम इस पर खिताब जीतेगी। देखें वीडियो-
कप्तानों ने कराया फोटोशूट
आईपीएल की शुरूआत से पहले सभी कप्तानों ने आईपीएल ट्रॉफीज के साथ फोटोशूट करवाया है। इसमें ट्रॉफी के पास पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस खड़े हैं। फोटो के दोनों तरफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन तो दिल्ली कैपिटलस के कप्तान अक्षर पटेल खड़े हैं।
प्रैक्टिस मैच में बरसाए रन
बीते दिनों ही पंजाब किंग्स ने इंटर टीम स्क्वायड मुकाबला खेला था जिसमें नए बल्लेबाज प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला था। प्रियांश ने जहां 31 गेंदों पर 72 रन बनाए तो वहीं, श्रेयस ने 41 गेंदों पर 85 रनों का योगदान दिया। अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स के मुख्य खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर (कप्तान): मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज और लीडर। पिछले 2 सीजन में 750 से अधिक रन बनाने वाले अय्यर से टीम को बल्लेबाजी में स्थिरता और नेतृत्व की उम्मीद है।
अर्शदीप सिंह: भारत के बेहतरीन टी20 गेंदबाजों में से एक, जो नई गेंद और डेथ ओवर्स में कमाल कर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जो स्पिन विभाग को मजबूती देंगे।
ग्लेन मैक्सवेल: ऑलराउंडर, जो अपने दिन पर मैच का रुख पलट सकते हैं, हालांकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
मार्कस स्टोइनिस: शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के साथ टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।
मार्को यानसन: लंबे कद के साथ स्विंग गेंदबाजी में माहिर, पावरप्ले में अहम भूमिका निभा सकते हैं।