Sports

खेल डैस्क : भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीसन (N Jagadeesan) ने फिर से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जगदीसन ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दूसरी ही ओवर में टीम के लिए 29 रन बटोर लिए। अमन सिंह शेखावत ने यह ओवर फेंका था जिसकी पहली गेंद पर ही वाइड चौका था। इसके बाद अगली 6 गेंदों पर जगदीसन ने लगातार 6 चौके लगाए। वह विजय हजारे ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले पहले प्लेयर हैं। 


इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 चौके
संदीप पाटिल, भारत (गेंदबाज बॉब विल्स)
क्रिस गेल, विंडीज (गेंदबाज मैथ्यू हॉगार्ड)
रामनरेश सरवण, विंडीज (गेंदबाज मुनाफ पटेल)
सनथ जयसूर्या, श्रीलंका (गेंदबाज जेम्स एंडरसन)
तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका (गेंदबाज मिचेल जॉनसन)
हैरी ब्रूक, इंग्लैंड (गेंदबाज सऊद शकील)

 

आईपीएल का रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे, राजस्थान रॉयल्स
पृथ्वी शॉ, दिल्ली कैपिटल्स

 

 


ऐसा रहा मुकाबला 
राजस्थान की शुरूआत खराब रही। सचिन यादव 4 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन तभी अभिजीत तोमर और कप्तान महिपाल लोमरोर ने तेजी से स्कोर आगे बढ़ाया। लोमरोर ने 49 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए जबकि अभिजीत ने 125 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रनों का योगदान दिया। कार्तिक शर्मा 28 गेंदों पर 35 रन बना पाए और स्कोर 267 तक पहुंचा दिया। राजस्थान की टीम 267 रनों पर सिमट गई। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम 48वें ओवर में 248 पर सिमट गई।  एन जगदीसन ने 52 गेंदों पर 65 और विजय शंकर ने 49 रन बनाए लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सके।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान :
अभिजीत तोमर, सचिन यादव, कार्तिक शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुडा, महिपाल लोमरोर (कप्तान), समरपित जोशी, अमन सिंह शेखावत, मानव सुथार, कुकना अजय सिंह, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी
तमिलनाडु : तुषार रहेजा, एन जगदीसन (विकेटकीपर), बूपति कुमार, बाबा इंद्रजीत, संजय यादव, विजय शंकर, मोहम्मद अली, रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर, त्रिलोक नाग