खेल डैस्क : वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में कर्नाटक ने बड़ौदा को क्वार्टर फाइनल 4 के मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है। कर्नाटक के लिए यह सब संभव देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की शतकीय पारी के कारण रहा। कर्नाटक ने पहले खेलते हुए देवदत्त के 99 गेंदों पर 102 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 281 रन बनाए। पडिक्कल का लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। वह 30 मैचों में ही 9 शतक जड़ने में सफल रहे हैं। जवाब में खेलने उतरी बड़ौदा ने शाश्वत रावत की बदौलत शानदार शुरूआत की। लेकिन मध्यक्रम के ढेरी हो जाने के कारण बड़ौदा मामूली अंतर से मुकाबला हार गई। कर्नाटक की ओर से कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने 2-2 विकेट लिए।
कर्नाटक : 281-8 (50 ओवर)
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (6) ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। तभी देवदत्त ने अनीश के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। अनीश ने 64 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए जबकि देवदत्त 99 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाने में सफल रहे। मध्यक्रम में रविचंद्रन ने 28, श्रीजीत ने 28 तो अभिनव मनोहर ने 21 रनों का योगदान दिया। अंत में श्रेयस गोपाल ने 12 गेंदों पर 16 तो प्रसिद्ध ने 12 गेंदों पर 12 रन बनकर स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 281 तक पहुंचा दिया। बड़ौदा के लिए राज लिम्बानी और ए सेठ ने 3-3 विकेट लिए।
बड़ौदा : 276-10 (49.5 ओवर)
शाश्वत रावत ने बड़ौदा को मजबूत शुरूआत दी। निनाद को जल्द विकेट गिर जाने के बाद शाश्वत ने अतित शेठ के साथ मिलकर स्कोर 130 तक पहुंचाया। अतित ने 59 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया। जबकि कप्तान क्रुणाल पांड्या 28 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बना पाए। सोलंकी 1 तो शिवालिक ने 5 ही रन बनाए लेकिन शाश्वत ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 126 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 276 रन बनाए। भानु ने 22 तो राज लिम्बानी ने 10 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवरों में भार्गव की तेजतर्रार पारी भी बड़ौदा को जीत नहीं दिला पाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कर्नाटक : मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अनीश केवी, स्मरण रविचंद्रन, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, श्रेयस गोपाल, अभिलाष शेट्टी, वासुकी कौशिक, प्रिसिध कृष्णा
बड़ौदा : शाश्वत रावत, निनाद अश्विनकुमार राठवा, अतित शेठ, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), विष्णु सोलंकी (विकेटकीपर), महेश पिठिया, भार्गव भट्ट, भानु पनिया, राज लिम्बानी, लुकमान मेरिवाला