Sports

खेल डैस्क : आईसीसी अंडर 19 मैंस क्रिकेट विश्व कप अमरीका क्वालिफायर 2023 में यूएसए अंडर-19 टीम (USA U19 team) ने अर्जेंटीना अंडर 19 टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 515 रन बना दिए। यही नहीं, यूएसए ने यह मुकाबला अपने गेंदबाज आरिन नंदकरणी (Arin Nandkarni) के 21 रन पर 6 विकेट की बदौलत 450 रन से जीत लिया। यह संभवत: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जीत में से एक है।

 

 

बहरहाल, यूएसए की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 515 रन बनाए थे। यूएस के लिए पी चेट्टीपलायम ने 43 गेंदों पर 61 तो बी मेहता ने 91 गेंदों में 136 रन बनाकर टीम को जोरदार शुरूआत दी थी। दोनों ने पहले 11.2 ओवर में ही स्कोर 115 पर ला खड़ा किया था। इसके बाद कप्तान रमेश ने 59 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर स्कोर 30.4 ओवर में ही 326 पर ला खड़ा किया। महेष ने 67, अरेपल्ली ने 48, श्रीवास्तव ने 45 रन बनाकर स्कोर 515 तक पहुंचाया।

 

 

अर्जेंटीना ने अपने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इनमें से छह गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनमी के साथ रन दिए। एल रोसी ने तो 10 ओवर में 107 रन लुटा दिए। इसके अलावा मॉस्क्यूरा ने 96 तो नेवेस ने 83 रन लुटा दिए। जवाब में खेलने उतरी अर्जेंटीना की टीम 19.5 ओवर में 65 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन व्रुग्डेनहिल (8) ने बनाए। यूएसए के गेंदबाज आरिन नंदकरणी ने सिर्फ छह ओवर फेंके और 26 रन देकर छह विकेट चटका लिए।