Sports

सर्दिनिया, इटली  (निकलेश जैन ) यूएसए के ग्रांड मास्टर क्रिस्टोफर यू नें सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल का खिताब हासिल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में अच्छी वापसी की है ,पिछले साल यूएस मास्टर्स शतरंज में फबियानों करूआना से मैच हारने के बाद खराब व्यवहार के चलते उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था और चूकी यह प्रतिबंध यूएस में खेलने पर लगा था और फीडे नें उन पर कार्यवाही नहीं की थी यू नें एक बार फिर प्रतिभागिता करना शुरू कर दिया है । सार्दिनिया में उन्होने बेहतरीन खेल दिखाया और 9 राउंड में 3 ड्रॉ और 6 जीत के साथ अपराजित रहते हुए 7.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया । पांचवें राउंड में भारत के लियॉन मेन्दोंसा पर उनकी जीत बेहद खास रही सातवें राउंड में इटली के सोनिस फ़्रांचीसको को मात देने के बाद उनका खिताब जीतना लगभग तय नजर आ रहा था । 7 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर उक्रेन के इहोर समुनेंकोव दूसरे और इटली के लोडिसी लोरेंज़ो तीसरे स्थान पर रहे । 

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा और भारत के एसएल नारायनन 6.5 अंक बनाकर साठवे स्थान पर रहे जबकि लियॉन 6 अंक बनाकर ग्यारहवें स्थान पर रहे ।