Sports

जयपुर : भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने शुक्रवार को यहां रामबाग गोल्फ क्लब में हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के छठे चरण का खिताब जीत लिया और 18 महीने के खिताब के सूखे को खत्म किया।

गुड़गांव की गोल्फर अंतिम दौर से पहले तीन शॉट की बढ़त बनाये थी और उन्होंने इसमें दो ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर एक अंडर 209 रहा और वह खिताब जीतने में सफल रहीं।

जाह्नवी बख्शी ने त्वेसा को कड़ी चुनौती दी और उन्होंने एक ओवर 71 का कार्ड खेला जिससे वह एक ओवर 211 से दूसरे स्थान पर रहीं। त्वेसा ने पिछला खिताब सितंबर 2019 में जीता था जबकि जाह्नवी ने पिछले हफ्ते ट्राफी हासिल की थी।

NO Such Result Found