Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कई बड़े रिकार्ड बनाकर अपने फैंस का दिल जीता है। उसी तरह आज का दिन यानि 24 फरवरी का दिन सचिन की जिंदगी और उनके क्रिकेट करियर में काफी महत्व रहता हैं। 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टेन रूप सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना किया और 25 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने लगभग 13 साल पुराने वनडे के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।

सचिन तेंदुलकर के वनडे में 200 रन 

PunjabKesari, sachin tendulkar photo, sachin tendulkar images, sachin hd images, सचिन फोटो
इस दिन सचिन ने वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगया था। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने आज से ठीक 9 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 200* की पारी खेली थी। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बल्‍लेबाज ने वनडे में 200 रन के जादुई आंकड़े को नहीं छुआ था। ऐसा कमाल करने वाले सचिन पहले बल्लेबाज थे लेकिन आज इस रिकार्ड को 6 खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं। जिनमें से भारत के रोहित शर्मा 3 बार और वीरेंद्र सहवाग, वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल और न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने भी वनडे में दोहरे शतक लगाए हैं। 

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर- (200*) 24 फरवरी 2010 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  
वीरेंद्र सहवाग- (219) 8 दिसंबर 2011 वेस्‍टइंडीज के खिलाफ
रोहित शर्मा- (209)  2 नवंबर 2013 आस्ट्रेलिया के खिलाफ 
रोहित शर्मा- (264) 14 नवंबर 2014 श्रीलंका के खिलाफ
रोहित शर्मा- (208*) 13 दिसंबर 2017 श्रीलंका के खिलाफ
क्रिस गेल- (215) 24 फरवरी 2015 जिम्बाम्बे के खिलाफ
मार्टिन गप्टिल- (237*) 22 मार्च 2015 वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 
फखर जमान- (210*)  20 जुलाई, 2018 जिम्बाम्बे के खिलाफ