Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों डेविड वार्नर जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एडीलेड में दूसरे टेस्ट के दौरान भी वार्नर का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने नाबाद 335 रन की पारी खेलते हुए अपना पहला तिहरा शतक जड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में अब तक 27 क्रिकेटरों ने 31 तिहरे शतक ठोके हैं। वहीं अगर बात करें कि पहला तिहरा शतक किसने लगाया था तो उन खिलाड़ी का नाम है एंडी सैंडम। इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सैंडम ने अप्रैल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 325 रनों की पारी खेलते हुए पहला तिहरा शतक लगाया था।

तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर : 

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 335* रन vs पाकिस्तान, एडिलेड (नवंबर 2019)

करुण नायर (भारत) 303* रन vs इंग्लैंड, चेन्नई (दिसंबर 2016)

अजहर अली (पाकिस्तान) 302* रन vs वेस्टइंडीज, दुबई (अक्टूबर 2016)

ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड) 302 रन vs भारत, वेलिंग्टन (फरवरी 2014)

कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 319 रन vs बांग्लादेश, चट्टोग्राम (फरवरी 2014)

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), 311* रन vs इंग्लैंड, द ओवल (जुलाई 2012)

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), 329* रन vs भारत, सिडनी (जनवरी 2012)

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), 333 रन vs श्रीलंका, गॉल (नवंबर 2010)

यूनिस खान (पाकिस्तान), 313 रन vs श्रीलंका, कराची (फरवरी 2009)

वीरेंदर सहवाग (भारत), 319 रन vs दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई (मार्च 2008)

महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 374 रन vs दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो (जुलाई 2006)

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), 317 रन vs दक्षिण अफ्रीका, सेंट जॉन्स (अप्रैल 2005)

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), 400* रन vs इंग्लैंड, सेंट जॉन्स (अप्रैल 2004)

वीरेंदर सहवाग (भारत), 309 रन vs पाकिस्तान, मुल्तान (अप्रैल 2004)

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), 380* रन vs जिम्बाब्वे, पर्थ (अक्टूबर 2003)

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), 329 रन, vs न्यूजीलैंड, लाहौर (मई 2002)

मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया), 334* vs पाकिस्तान, पेशावर (अक्टूबर 1998)

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका), 340 रन vs भारत, कोलंबो (अगस्त 1997)

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), 375 रन vs इंग्लैंड, सेंट जॉन्स (अप्रैल 1994)

ग्राहम गूच (इंग्लैंड), 333 रन vs भारत, लॉर्ड्स (जुलाई 1990)

लॉरेंस (वेस्टइंडीज), 302 रन vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन (मार्च 1974)

बॉब काउपर (ऑस्ट्रेलिया), 307 रन vs इंग्लैंड, मेलबर्न (फरवरी 1966)

जॉन एड्रिक (इंग्लैंड), 310* रन vs न्यूजीलैंड, लीड्स (जुलाई 1965)

बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया), 311 रन vs इंग्लैंड, मेनचेस्टर (जुलाई 1964)

सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज), 365* रन vs पाकिस्तान, किंग्सटन (फरवरी 1958)

हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान), 337 रन vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन (जनवरी 1958)

लेन हटन (इंग्लैंड), 364 रन vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल (अगस्त 1938)

सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) ,304 रन vs इंग्लैंड, लीड्स (जुलाई 1934)

वॉली हेमंड  (इंग्लैंड), 336* रन, vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड (मार्च 1933)

सर डॉन ब्रैडमैन  (ऑस्ट्रेलिया), 334 रन vs इंग्लैंड, लीड्स (जुलाई 1930) 

एंडी सैंडम (इंग्लैंड) , 325 रन vs वेस्टइंडीज, किंग्सटन (अप्रैल 1930)