Sports

न्यूयॉर्क: हार्ड कोर्ट ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन और क्ले कोटर् ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के समय क्वारंटीन को लेकर टकराव हो सकता है और खिलाड़ियों को उलझन का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन का आयोजन मई के आखिरी सप्ताह में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वर्ष का आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन अपने निर्धारित समय 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक हो रहा है जबकी फ्रेंच ओपन का आयोजन पेरिस में 27 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक होगा। 

यूएस ओपन से पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन 20 से 28 अगस्त तक न्यूयाकर् में होगा। यह टूर्नामेंट हर साल सिनसिनाटी में होता था लेकिन इस बार कोरोना के कारण इसका आयोजन न्यूयार्क में हो रहा है। फ्रेंच ओपन से पहले दो बड़े क्ले कोर्ट टूर्नामेंट मैड्रिड (13-20 सितम्बर) और रोम (20-27 सितम्बर) होने हैं। हार्ड कोर्ट और क्ले कोटर् के इन टूर्नामेंटों के पास-पास होने के चलते यह समस्या आ रही है कि क्वारंटीन का पालन कैसे हो पायेगा। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने इस बात को उठाया है कि खिलाड़ियों को इस बात का आश्वासन मिलना चाहिए।