Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय चयनकर्त्ताओं ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए15 सदस्यीय भारतीय टीम की सोमवार को घोषणा कर दी जिसमें ओपनर लोकेश राहुल, ऑलराउंडर विजय शंकर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह मिली है जबकि प्रबल दावेदार माने जा रहे अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विश्वकप टीम में जगह बनाने से चूक गए। ऐसे में अगर सिलेक्टर्स टीम इडिया में कोई बदलाव करते है तो ये काफी गुजाइंश वाली बात होगी। 

PunjabKesari
दरअसल, आईसीसी ने वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों को खिलाड़ियों के ऐलान के लिए 23 अप्रैल तक का वक्त दिया था। लेकिन जिस टीम का ऐलान अभी हुआ है वह प्रोविजनल सिलेक्शन कहलाता है। इसका मतलब ये है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से एक हफ्ते पहले तक टीम में किसी खिलाड़ी को बदला जा सकता है। इतना ही नहीं इस बदलाव के लिए किसी भी बोर्ड को आईसीसी से इजाजत लेने की जरूरत नही है।