Sports

खेल डैस्क : भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पाबरी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मेलबर्न टेस्ट से पहले पुजारा को भारतीय टीम से बाहर करने की बात चल रही थी। यह खुलासा पूजा ने अपनी किताब 'द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ' में किया, जिसमें उन्होंने उस समय की घटनाओं और अपने पति के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया है।


पुजारा की 2018-19 सीरीज में शानदार उपलब्धि
चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 पारियों में 521 रन बनाए, जिसमें उनकी शानदार बल्लेबाजी ने भारत को विदेशी सरजमीं पर पहली बार यह सीरीज जीतने में मदद की। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। हालांकि, पांच साल बाद सामने आई एक कहानी ने उस दौरे के पीछे की अनसुनी बातों को उजागर किया।

 


पूजा का खुलासा : मेलबर्न टेस्ट से पहले का तनाव
पूजा ने अपनी किताब में लिखा कि मेलबर्न टेस्ट से पहले उन्हें लगा कि उनके पति के साथ कुछ गड़बड़ है। पुजारा उस समय हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। पूजा ने बताया कि मैंने उनसे पूछा, 'क्या हुआ?' उन्होंने अपनी शांत आवाज में कहा कि कुछ नहीं। लेकिन मैं जानती थी कि जब चेतेश्वर पूरी तरह चुप हो जाते हैं, तो वह कुछ छिपा रहे होते हैं। पूजा ने आगे लिखा कि वह आमतौर पर टीम की गपशप और राजनीति की बातें अन्य खिलाड़ियों की पत्नियों से सुनती थीं, क्योंकि पुजारा अपनी पेशेवर जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं करते थे। उनकी यात्राओं का ब्योरा हमेशा एक जैसा होता था- हमने अभ्यास किया, मीटिंग की और फिर कमरे में लौट आए।


टीम मीटिंग और फिटनेस पर सवाल
पूजा ने खुलासा किया कि पुजारा ने एक टीम मीटिंग का जिक्र किया, जिसमें उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा हुई थी। जब पूजा ने उनसे इस बारे में और जानना चाहा, तो पुजारा ने पहले टालने की कोशिश की। लेकिन पूजा के जोर देने पर उन्होंने आखिरकार बताया कि जिस व्यक्ति की तुम प्रशंसा करती हो, वह मेरी फिटनेस समस्याओं के कारण मुझे टीम से बाहर करना चाहता था। पूजा ने हैरान होकर पूछा कि तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? तुमने यह सब अकेले क्यों सहा? इस पर पुजारा ने शांत भाव से जवाब दिया- ऐसी बातें होती रहती हैं। हर चीज पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है। तुम्हें इस घटना को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं। लेकिन यह जरूरी है कि तुम सोशल मीडिया की हर बात पर यकीन न करो।