Sports

मॉस्को ( निकलेश जैन ) विश्व के सबसे उम्रदराज जीवित शतरंज ग्रांड मास्टर यूरी अवेरबख नें कल अपना 100वां जन्मदिन मनाया । विश्व शतरंज संघ ने उन्हे शुभकामना देते हुए उनके शतरंज को दिये गए योगदान के लिए याद किया । यूरी अवेरबख का जन्म रूस के कालूगा में 8 फरबरी 1922 को हुआ था । शतरंज में उन्हे विश्व चैम्पियन मेक्स एवुए को 1953 के दो लगातार मुकाबलों में पराजित करने के लिए भी जाना जाता है इसके अलावा उनकी शतरंज पर लिखी किताबे पूरी दुनिया में पढ़ी जाती है

PunjabKesari

,खासतौर पर एंडगेम में उनकी महारत काबिले तारीफ रही है । यूरी 86 साल की उम्र तक क्लासिकल शतरंज खेलते रहे और उनका आखिरी मैच उन्होने 2008 में खेला था । वो अब भी कभी कभार युवा खिलाड़ियों को सलाह देते नजर आते है । यूरी सोवियत यूनियन शतरंज विजेता होने के साथ साथ विश्व शतरंज संघ मे कई पदो पर रहे ।

देखे विश्व चैम्पियन पर 1953 में हासिल की गयी उनकी जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से