Sports

खेल डैस्क : पर्थ के मैदान पर विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 रनों से जीत हासिल कर ली। विंडीज को यह तीन टी20 मैचों की सीरीज गंवानी पड़ी क्योंकि सीरीज के पहले 2 मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। विंडीज को जीत दिलाने के लिए विंडीज ऑलराऊंडर रोस्टन चेज के अलावा आंद्रे रसेल की प्रमुख भूमिका रही। रसेल ने बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और अपनी टीम को 220 रन तक पहुंचा दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया वार्नर के 81 रनों के बावजूद 183 रन ही बना पाई।

 

वेस्टइंडीज : 220-6 (20 ओवर)
विंडीज की पहले बल्लेबाजी करते शुरूआत खराब रही। जॉनसन चार्ल्स 4, काइल मायर्स 11 तो पूरण 1 ही रन बना पाए। लेकिन रोस्टन चेज ने 20 गेंदों पर 37, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर पारी आगे बढ़ाई। विंडीज को सहारा शेरफेन रुदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने दिया। रुदरफोर्ड ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 तो रसेल ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और टीम को 220 रन तक पहुंचा दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट 4 ओवर देकर 37 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।  बहरनडोर्फ, स्पैंसर जॉनसन, एरोन हार्डी और एडम जंपा 1-1 विकेट निकालने में सफल रहे।

 

 

ऑस्ट्रेलिया : 183-5 (20 ओवर)
जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत सधी हुई रही। ओपनर मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। मार्श 17, एरोन हार्डी 17 तो जोश इंगलिस 1 रन बनाकर आऊट हुए। डेविड वार्नर (81 रन, 49 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) एक छोर पर खड़े रहे। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर आऊट हो गए। टिम डेविड ने 19 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

विंडीज की ओर से रोमारियो शैफर्ड और रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए। अकिल हुसैन ने 33 रन देकर 1 विकेट निकाला। अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को विकेट नहीं मिल पाई। 


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज :
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम ज़म्पा, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडोर्फ