Sports

मालमो, स्वीडन ( निकलेश जैन ) में चल रहे तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 4 में हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा से हार के बाद अगले ही राउंड में वापसी करते हुए भारत के 14 वर्षीय निहाल सरीन नें वर्तमान विश्व जूनियर चैम्पियन ईरान के परहम मघसूदलू को बेहद आक्रामक अंदाज में पराजित करते हुए प्रतियोगिता में ना सिर्फ शानदार वापसी की बल्कि 2600 के क्लब में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बनने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिये है । इटेलिअन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में निहाल नें शुरुआत से बेहद संतुलित खेल दिखाया । परहम नें मैच जीतने की कोशिश में निहाल के राजा के उपर अपने राजा की और के प्यादो से आक्रमण करना शुरू कर दिया और यही उनकी बड़ी गलती साबित हुई ।। निहाल नें उनके ही राजा की कमजोरी को भापते हुए पलटवार कर दिया और परिणामस्वरूप खेल की 31 चाल में उन्होने अपने दोनों हाथी देते हुए परहम को अपना वजीर देने के लिए विवश कर दिया और 50 चालों में परहम को हार स्वीकार करनी पड़ी । इस जीत से निहाल 2.5 अंको के साथ 5 राउंड के बाद सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । वही दूसरी ओर पेंटाला हरिकृष्णा नें आज क्रोसिया के इवान सारिक से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और अपनी सयुंक्त बढ़त बरकरार रखी है । अन्य दो मुक़ाबले में स्वीडन के शीर्ष खिलाड़ी निल्स ग्रंडिलीयूस नें  

हमवतन पेर्ससोन टाइगर को पराजित किया तो जर्मनी के डाइटर निसपिएन और इंग्लैंड के गाविन जोन्स के बीच मैच बराबर रहा । 

राउंड 5 के बाद भारत के हरिकृष्णा और  इंग्लैंड के गाविन जोन्स 3.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है ।