Sports

बुड़ापेस्ट , हंगरी ( निकलेश जैन ) वैसे तो 45वें शतरंज ओलंपियाड शुरू होने में अब दो माह से भी कम का समय बचा हुआ है पर दुनिया की सभी शीर्ष खियालड़ियों नें अभ्प्नि तैयारियां शुरू कर दी है । पिछले बार स्वर्ण पदक से चूक कर कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम और मजबूत हुई है और इस बार टीम को दूसरी वरीयता मिली है वहीं एक बार फिर यूएसए की टीम 2758 औसत रेटिंग के साथ शीर्ष वरीय टीम है टीम में सभी खिलाड़ी 2700 से अधिक रेटिंग के है , वही भारतीय टीम 2755 औसत रेटिंग के साथ दूसरे नंबर की टीम है हालांकि आने वाले माह में खिलाड़ियों की रेटिंग में बदलाव का असर टीम की वरीयता पर पड़ सकता है । भारत से नॉन प्लेइंग कप्तान श्रीनाथ नारायनन होंगे , वहीं अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा टीम में शामिल है । अन्य टीमों में 2729 रेटिंग के साथ चीन  को तीसरी , 2684 औसत रेटिंग के साथ पूर्व विजेता उज्बेकिस्तान को चौंथी ,2679 औसत रेटिंग के साथ नीदरलैंड को पाँचवीं वरीयता दी गयी है , वहीं महिला वर्ग में भी भारतीय टीम को दूसरी वरीयता दी गयी है , टीम की औसत रेटिंग 2458 है , 2459 औसत रेटिंग के साथ जॉर्जिया को पहली वरीयता मिली है , 2416 औसत रेटिंग के साथ पोलैंड को तीसरी और चीन को चौंथी वरीयता मिली है जबकि 2414 औसत रेटिंग के साथ अजरबैजान को पांचवें वरीयता मिली है । पुरुष वर्ग में 183 देशो तो महिला वर्ग में 184 टीमें शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने वाली है ।