Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: नागुपर में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है। जहां दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं ऐसे में दोनों टीमें आखिर मैच को जीतना चाहेगी। ऐसे में मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री भारतीय वायुसेना के पायलट समूह से खास मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

PunjabKesari
दरअसल, नागपुर में एयर फेस्ट 2019 का आयोजन हो रहा है। भारतीय वायुसेना के पायलट इसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए हैं। भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को याद के तौर पर एक उपहार भी दिया गया। लगभग एक घंटे की इस मुलाकात में शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडेय मौजूद थे। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

क्या है सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम
PunjabKesari
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आसमान में अपने अद्भुत करतबों के लिए जानी जाती है। भारतीय वायुसेना इस विमान से लड़ाकू विमानों के पायलट को युद्धाभ्यास और हथियार वितरण की ट्रेनिंग देती है। भारतीय टीम रविवार को तीसरे टी20 में व्यस्त रहेगी इसीलिए उसने एक दिन पहले ही सूर्यकिरण की टीम से मुलाकात की।