Sports

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 इंटरनेशन, वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को जगह नहीं मिली है। माना जा रहा है कि वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए। बीते दिनों टीम इंडिया के फिटनेस ट्रेनर निक वैब ने पंत को ओवरवेट बताया था। टी-20 टीम में संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। 

टी-20 इंटरनेशनल टीम : विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वाई चहल, जे बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कैप्टन), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, विद्धिमन साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज।

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

यही नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ चार अतिरिक्त गेंदबाज भी जाएंगे। यह गेंदबाज होंगे- कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन। हालांकि इस बीच एक चिंता की खबर भी है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की फिटनेस पर भी नजर बनाए हुए हैं।

वहीं, हरभजन सिंह ने वरुण चक्रवर्ती को टीम में स्थान मिलने पर खुशी जताते हुए ट्विट किया।